Sunday, December 31, 2017

Happy New Year 2018






मुख्तलिफ पन्नों में 
एक पन्ना तुम्हारा भी मिला 
इस पर 
एक तरफ हम 
और 
दूसरा तुम्हारा किनारा मिला। 

दुआ को हाथ 
जब भी उठते हैं 
तो अक्स 
तेरा ही दिखा 
और मैं 
खुदा का भी न हुआ। 

साल दर साल 
बीत रहे 
तमन्ना में तेरी 
कल से फिर एक 
नया साल 
सिर्फ 
तुम्हारा हुआ।