Wednesday, April 11, 2018

ई - वेस्ट




आजकल चारों ओर  बढ़ने वाले कचरे में एक कचरा जिसे हम " ई  - वेस्ट " भी कहते हैं काफी भयानक रूप से बढता जा रहा है। जिसके बारे में लोगों को जागरूक करना बहुत ही आवश्यक हो गया है। यह कचरा हमारे स्वस्थ्य के साथ-साथ हमारे पर्यावरण के लिए भी अन्य कचरे से ज्यादा हानिकारक है। 
इस "ई -वेस्ट " के निपटारे का प्रबंध अभी से आरम्भ करना होगा।  
जिसके लिया मेरा सुझाव यह है कि -जहाँ से लोग इलेक्ट्रिक उपकरण प्राप्त करते हैं वहीँ पर ही "ई-वेस्ट " जमा करने का भी प्रबंध  होना चाहिए। जहाँ से आप मोबाइल या जो भी नया उपकरण खरीदें वहीं पर अपने पुराने मोबाइल या उपकरण  को "ई -वेस्ट " के लिए जमा करा दें । जो लोग अपने पुराने उपकरणों को "ई -वेस्ट " के लिए जमा कराते हैं उन्हें नए उपकरणों की खरीद पर डिस्काउंट आदि देकर प्रोत्साहित भी किया जा सकता है।  
सभी इलेक्ट्रिक उपकरणों  की दुकानों , सभी सार्वजानिक स्थानों या जहाँ लोगों की आवाजाही अधिक हो जैसे - स्टेशन , बैंक , सिनेमा हॉल , बैंक एटीएम,  विद्यालय , कॉलेज ,शहर के प्रमुख बाज़ार , भ्रमणीय स्थल इत्यादि के पास भी "ई - वेस्ट " जमा करने का प्रबंध किया जा सकता है। 
इसे अभियान को भी "स्वच्छता अभियान " से जोड़ कर व्यापक स्तर पर आरम्भ किया जा सकता है।

Writeup in Today's Nav Bharat Times( Hindi News Paper )

http://epaper.navbharattimes.com/paper/16-13@13-12@04@2018-1001.html

 http://epaper.navbharattimes.com/details/67829-63316-1.html