प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम हो परिवार के सभी लोग इस बात का ध्यान रखते हैं। जहाँ तक हो सके सब्जी या राशन के लिए कपड़े के झोले,ताँबे की वॉटर बोतल, रियूजेबल कटलरी या रोज मर्रा की वस्तुएं जो प्लास्टिक की न हों आदि का प्रयोग करने की कोशिश करतें हैं। वैसे मैं किसी भी उपहार को अखबार में पैक कर के ही देती हूँ। शुरू-शुरू में बच्चे आना-कानी करते थे कि सब मज़ाक बनायेंगें कि गिफ्ट पेपर भी नहीं हैं ढंग का। लेकिन अब हम सभीअपने फ्रेंड्स या रिलेटिव्स को अखबार में ही गिफ्ट पैक कर के देते हैं और उस पर एक मैसेज भी लिखते हैं - "Use paper nd Say "NO" to Plastic".
NBT (delhi times masala ) - 30 AUGUST 2019 |